वो अबला क्यों ?


मेरी कलम से...

Nov 05, 2017 06:00

ज़रा सोचिए...

Veer ~ The Winner

जब कोई हमारा अपना, खुद की जिंदगी के फैसले बिना हमारी सहमति के कोई फैसला लेता है, तो हमें कितना बुरा लगता है, गुस्सा आता है |

परंतु क्या आपने कभी सोचा ???

कि जब हम हमारे किसी अपने की जिंदगी के फैसले, बिना उसकी सहमति के लेते हैं तो उसे कितना बुरा लगता होगा, कितना गुस्सा आता होगा |

अगर कोई गलती करता है तो उसे सजा देनी चाहिए, या गलती सुधारने का अवसर |
कम से कम एक बार तो गलती सुधारने का अवसर देना चाहिए...
कम से कम ऐसी सजा तो न देनी चाहिए कि वो गलती सुधार ही न सके |

यहाँ मैं दुनिया की उस आधी आबादी के संदर्भ में बात कर रहा हूँ जिसे आज भी अपनी जिंदगी के बारे में निर्णय लेने की आजादी नहीं है |
Veer ~ The Winner

Comments

Popular posts from this blog

कल्दा क्षेत्र के पक्षी - वनरक्षक वीरेन्द्र पटेल Birds of Kalda Region

नज़रों के बीच जमाना भी तो है

Unconditional love