पद्मावत पर प्रतिक्रिया


Untitled

Jan 29, 2018 11:15

सदा रहेगा मेवाड़ की धरा का सम्मान |
धन्य है #मेवाड़ी-राजपूती आन, बान, शान |
धन्य है #माँ_पद्मिनी का गौरव & स्वाभिमान |
धन्य है #राजपूती_वीरों का अतुल बलिदान |
धन्य है पूज्यनीय #महाराजा_रावल_रतनसिंह,
अतुल शौर्य पराक्रम, जो #उसूलों_पे_कुर्बान |
धन्य है #महावीर_गौरा-बादल की स्वामिभक्ति,
जिनके शौर्य पराक्रम का न कर सकें बखान |

Comments

Popular posts from this blog

कल्दा क्षेत्र के पक्षी - वनरक्षक वीरेन्द्र पटेल Birds of Kalda Region

नज़रों के बीच जमाना भी तो है

Unconditional love