दो लाइनर
1.
किसी की चुप्पी से किसी का शोर पल रहा है।
हमारे यहां तो परीक्षाओं का दौर चल रहा है ।
@MCBU Chhatarpur
2.
हम मिले दिल खिले, मन भरा उल्लास ।
तुमसे मिलकर यूं लगा, मिटगई अंखियों की प्यास ।
वीर
3.
खुद को रोक नहीं पाता हूं उन्हें सलाम करने में ।
इक नहीं सोचा जिन्होंने जान को वतन व वन के नाम करने में ।
वीर
4.
नौकरी में घूमना फिरना एक काम बन गया है
और इसी ज्यादा घूमने फिरने से जुकाम बन गया है
वीर
5.
ये प्यार भी अजीब है साला,
जब तक हो नहीं तो इसके बिना मन नहीं मानता,
जब हो गया तो उसके बिन दिल नहीं मानता ।।
6.
आपके प्यार में ये दिल हो बैचेन है घुमड़ता ।
खैर जाने दीजिए आपको कोई फर्क नहीं पड़ता ।
7.
वह मेरे बिन न जीने का बोल रही, कहीं मैं हवा तो नहीं,
कहती है उस पर मेरा असर हो रहा, कहीं मैं दवा तो नहीं ।
8.
कितने मतलबी हो गए हैं लोग, कोई खैरियत भी नहीं पूछता ।
एक हम हैं जिसे उनके बिना कुछ नहीं सूझता ।
9.
कुछ लोग हर बात का मतलब ढूंढ कमाल करने लगते हैं,
वो दिल की मुहब्बत में दिमाग इस्तेमाल करने लगते हैं ।
🙃🙃
10.
मोहब्बत न करने की पाटी वो हमें पढ़ा रहे हैं,
दिल की बातों में वो दिमाग अड़ा रहे हैं ।
🙃🙃🙃🙃
11.
सच को दबाया जा रहा है
हमें उल्लू बनाया जा रहा है
हम ही लेने गए थे शराब को
हमीसे बोतल छुपाया जा रहा है
#ishq #love #shayari #pyar #mohabbat #veerthewinner
12.
हालातों को कायर की तरह, कोसना तूं बन्द कर ।
अडिग हो कर्तव्य पथ पर हौसले बुलंद कर ।
वीरेन्द्र पटेल 'वीर'
#Motivational
13.
हाथ जोड़ हम करें निवेदन, इन पर दया दिखाना है,
भटक रहे प्यासे पशु पक्षी, इनकी प्यास मिटाना है ।
14.
हमारे बारे में जरा पता तो कीजिए, हमसे जुड़ने की खता तो कीजिए ।
Comments
Post a Comment