किसान

 इतना आसान नहीं इक किसान हो जाना ।


मानसून की पहली सुबह ही आशाओं से भर जाना,

बादलों की यूं देख उदासी मन का मन में मर जाना,

फिर भी आशा दिल में रखकर सूखे खेत को जुतवाना,

और बारिश की एक झलक पा खुशियों का फिर गहराना,

बीजों को खेतों में बोना, अंकुर होने पर हर्षाना,

खाद डालना दवा डालना और फसलों को सहलाना,

सपरिवार काम में लगकर फिर फसलों को निंदवाना,

हर सुबह उठकर सूरज की चाल पढ़ पाना,

इन बहती हवाओं का रुख व ढाल गढ़ पाना,


Comments

Popular posts from this blog

कल्दा क्षेत्र के पक्षी - वनरक्षक वीरेन्द्र पटेल Birds of Kalda Region

नज़रों के बीच जमाना भी तो है

Unconditional love