युवा चेतावनी
उनके मत्थे चढ़े हैं ज्यादा गुमान पर,
आजकल रहने लगे हैं आसमान पर,
शायद भूले हैं अपनी ऊंची उड़ान पर
, पानी फेर रहे हैं युवाओं के अरमान पर
, आओ वोटशक्ति का तीर मारें सब मिलजुल
तभी युवाश्राप लगेगा हुक्मरान पर ।
By
@VeerTheWinner
चेतावनी
हुआ आभास मुझको, खोकर तुम सब होश बैठे हो,
क्या तुम्हें इश्क का खटका है क्यूँ खामोश बैठे हो,
जब तुम्हें बरबाद करने पर तुले, खाली वादों वाले,
तो क्यों शासन के भय के नशे में हो मदहोश बैठे हो |
वीर
Comments
Post a Comment