वृक्षारोपण

पेड़ लगाइए...


सोचिए नहीं, आगे आइए ।
जागिए और सबको जगाइए ।
वर्षा ऋतु में पेड़ लगाइए ।
उनकी सेवा से चूक न जाइए ‌।
लाखों करोड़ों जीवन बचाइए ।
सावन माह में पुन्य कमाइए ।
प्रकृति को सुन्दर बनाइए ।
खेतों की मेड़ बचाइए ।
घर द्वार को जीवंत बनाइए ।
मिट्टी का कटाव बचाइए ।
फल सब्जी व लकड़ी पाइए ।
शरीर को निरोगी बनाइए ।
शुद्ध ऑक्सीजन पाइए ।
फेफड़ों का जीवन बढ़ाइए ।
वृक्ष लगाने की फोटो खिचवाइए ।
फिर सोशल मीडिया पर चिपकाइए ।
संबंधियों को प्रेरित करवाइए ।
अच्छे लाइक और कमेंट पाइए ।
निवेदक ~ वीरेन्द्र पटेल ‘वीर'

आपके एक छोटे से सहयोग से अनगिनत जीवों की जिंदगी बच जाएगी, इससे बड़ा पुन्य कोई नहीं होगा ।
वृक्षौ रक्षति रक्षितः ।
वृक्ष की रक्षा करने वाले की रक्षा अपने आप हो जाती है अर्थात उसकी रक्षा ईश्वर करता है ।

#plants #planting #plantatree #savetrees #saveplanet #plantingseason #saveforest #forest #forestphotography #naturelover #naturephotography #photooftheday #greenarmy #veer_the_winner #veerthewinner #veerpoetry #climatechange #challenge #unfccc #un

Comments

Popular posts from this blog

कल्दा क्षेत्र के पक्षी - वनरक्षक वीरेन्द्र पटेल Birds of Kalda Region

नज़रों के बीच जमाना भी तो है

Unconditional love