कोरोना
सुनो प्यारे हमें घर में ही रह सौगात देना है ।
सारे जग में संकट है, देश का साथ देना है ।
कोरोना राक्षस अब रूप है विकराल ले बैठा,
ले संकल्प दृढ़ सब वायरस को मात देना है ।
~वीर
जब भी गहराता संकट, मंडराती है विपदा भारी ।
देशसेवा में सदा अडिग हो डटे हैं हम वर्दीधारी ।
आज काल ने चक्र है बदला, आई कोरोना महामारी ।
भूख_प्यास को भूल, नींद तक न लेते हम वर्दीधारी ।
~वीर
#police #poem #kavita #veer #vardiwala
#corona #shayari #kavita
Comments
Post a Comment