शिक्षक...



Sep 05, 2017 13:34
https://youtu.be/zcMzbUUc3gA


शिक्षकों को समर्पित कविता


तम हर कर जो भरें दीप्ति,
वे दीपक ही शास्वत हैं...
पथबाधा चूरण की शक्ति,
वे हर चिंता के नाशक हैं...
स्वकर्त्तव्य सर्वोपरि भक्ति,
इस शिक्षा के दायक हैं...
संयम देकर हरे विरक्ति,
युगपरिवर्तन वाहक हैं...
चहुँमुखी यश व विजय प्राप्ति,
हर राही के प्रेरक हैं...
कौटिल्य, अरस्तू, सर्वपल्ली,
जिनके कुल के वंशज हैं...
वंदन नमन करें हम उनको,
वे ईश्वर रूपी शिक्षक हैं...
~
शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों को नमन वंदन...
~

©~~वीरेन्द्र पटेल

अंधकार मय‌ निशा हरण कर‌, नया सबेरा लाने वाले ।
दुर्भाग्यों को सुला सुला कर, सोते भाग्य जगाने वाले ।
कायरता को दूर भगा कर, साहस भाव बढ़ाने वाले ।
बुरे भाव से मुक्त हमें कर, नीति पाठ पढ़ाने वाले ।
घबराने पर शांति दिलाकर, धीरज सदा धराने वाले ।
नमन करूं मैं प्रिय शिक्षकों, जग कल्याण कराने वाले ।
वीर

Comments

Popular posts from this blog

कल्दा क्षेत्र के पक्षी - वनरक्षक वीरेन्द्र पटेल Birds of Kalda Region

नज़रों के बीच जमाना भी तो है

Unconditional love