Posts

Showing posts from February, 2021

युवा चेतावनी

 उनके मत्थे चढ़े हैं ज्यादा गुमान पर,  आजकल रहने लगे हैं आसमान पर,  शायद भूले हैं अपनी ऊंची उड़ान पर , पानी फेर रहे हैं युवाओं के अरमान पर , आओ वोटशक्ति का तीर मारें सब मिलजुल  तभी युवाश्राप लगेगा हुक्मरान पर ।  By  @VeerTheWinner चेतावनी हुआ आभास मुझको, खोकर तुम सब होश बैठे हो, क्या तुम्हें इश्क का खटका है क्यूँ खामोश बैठे हो, जब तुम्हें बरबाद करने पर तुले, खाली वादों वाले, तो क्यों शासन के भय के नशे में हो मदहोश बैठे हो | वीर

मां पापा

 आपकी तारीफ़ में सिर्फ इतना ही कलम को चला पाता हूं । आपके चरणों में जितना झुकता हूं, खुद को उतना ऊंचे पाता हूं । ~वीरेन्द्र पटेल 'वीर' मां पिता की छाप पड़ी मुझपर, अब इनसे अलग मैं कैसे दिखूं । जिसने मुझको कलम के लायक बनाया, उन मां पिता तारीफ मैं कैसे लिखूं । ~वीर प्रथम गुरु मां होत है, दूजे पितृ को मान । जिससे भी सीखा तनिक, वे सब गुरु समान ।

किसान

 इतना आसान नहीं इक किसान हो जाना । मानसून की पहली सुबह ही आशाओं से भर जाना, बादलों की यूं देख उदासी मन का मन में मर जाना, फिर भी आशा दिल में रखकर सूखे खेत को जुतवाना, और बारिश की एक झलक पा खुशियों का फिर गहराना, बीजों को खेतों में बोना, अंकुर होने पर हर्षाना, खाद डालना दवा डालना और फसलों को सहलाना, सपरिवार काम में लगकर फिर फसलों को निंदवाना, हर सुबह उठकर सूरज की चाल पढ़ पाना, इन बहती हवाओं का रुख व ढाल गढ़ पाना,