Posts

Showing posts from July, 2020

मजदूर और लॉकडाउन

मजदूर की बात... आशियाने हमने सबके हैं बनाए, और हम ही घर को दरबदर हो रहे हैं । वो क्या समझेंगे हमारी ये दशाएं, वो तो महलों में सुकून से सो रहे हैं । आंख में पानी नहीं है बचा साहब, अब तो पैरों के ही छाले रो रहे हैं । गुमान था जिस भी सड़क को लम्बी हूं मैं, उसे बच्चे भी कदमों से निकल पिरो रहे हैं । हमने खूब ट्रकों में सामान भेजा, पर अपने सामानों का बोझा ढो रहे हैं । उस समय तक मालिकों के खास थे हम, अब तो रोजी रोटी तक हम खो रहे हैं । ~वीरेन्द्र पटेल 'वीर' x

जंगल/वन

0. कभी‌ भी कैसा भी संकट हो, संकट से टकराना तुम । विपदा का हल पाना हो तो, विपदा में मुस्काना तुम । पुण्य अगर जो करना चाहो जमकर पेड़ लगाना तुम । सांसों का सुख पाना हो तो जंगल जंगल आना तुम । ~वीर 1. वन की अहमियत का अंदाजा नहीं तुम्हें । इसे मंजिल नहीं, रास्ता समझ रहे हो । जिनके पास नहीं है उनकी जान जा रही । तुम्हारे पास है तो तुम सस्ता समझ रहे हो । वीर 2. वतन की सेवा में हथेली पर जान रखता हूं, कोई पूछे घर मेरा, लवों पर हिन्दुस्तान रखता हूं । लेकिन सबसे बात करने नरम सलीका है, अपनी जिंदगी जीने का अपना तरीका है । ~वीर Veer ~ The Winner⛳: 3.  तेरी हर सुबह में चहकन, चहकती शाम होती है । तेरे संग सांस चलती है, महक अविराम होती है । मैं तेरे साथ जीने-मरने की कसमें उठाए हूं, तेरी रक्षा की वर्दी ही, हमारी शान होती है । Veer ~ The Winner⛳: 4.  चांद की चांदनी जैसे साये हो तुम । सबके रग रग में ऐसे समाए हो तुम । कैसे मुमकिन हो जीना तुम्हारे बिना, जो इस धरनी पे जल बनकर आए हो तुम । 5. वन महिमा... वन से ही तो तन है, वन से ही तो मन है, वन से ही तो धन है, व...

वृक्षारोपण

Image
पेड़ लगाइए... सोचिए नहीं, आगे आइए । जागिए और सबको जगाइए । वर्षा ऋतु में पेड़ लगाइए । उनकी सेवा से चूक न जाइए ‌। लाखों करोड़ों जीवन बचाइए । सावन माह में पुन्य कमाइए । प्रकृति को सुन्दर बनाइए । खेतों की मेड़ बचाइए । घर द्वार को जीवंत बनाइए । मिट्टी का कटाव बचाइए । फल सब्जी व लकड़ी पाइए । शरीर को निरोगी बनाइए । शुद्ध ऑक्सीजन पाइए । फेफड़ों का जीवन बढ़ाइए । वृक्ष लगाने की फोटो खिचवाइए । फिर सोशल मीडिया पर चिपकाइए । संबंधियों को प्रेरित करवाइए । अच्छे लाइक और कमेंट पाइए । निवेदक ~ वीरेन्द्र पटेल ‘वीर' आपके एक छोटे से सहयोग से अनगिनत जीवों की जिंदगी बच जाएगी, इससे बड़ा पुन्य कोई नहीं होगा । वृक्षौ रक्षति रक्षितः । वृक्ष की रक्षा करने वाले की रक्षा अपने आप हो जाती है अर्थात उसकी रक्षा ईश्वर करता है । #plants #planting #plantatree #savetrees #saveplanet #plantingseason #saveforest #forest #forestphotography #naturelover #naturephotography #photooftheday #greenarmy #veer_the_winner #veerthewinner #veerpoetry #climatechange #challenge #unfccc #un