Posts

Showing posts from September, 2021

वन शहीद

वन शहीद दिवस  कैसी सर्दी, कैसी गर्मी, क्या है दिन और क्या है रात । दुपहर वाली लगी आग या, तूफानों वाली बरसात । जंगल है परिवार हमारा, मन में यही विचार लिए । वन्य प्राणियों और वृक्षों को, खुद से ज्यादा प्यार किए । जगत की सांसों की रक्षा में, तन मन धन सब वार दिए । तनिक भी न वे घबराए ,और निज जीवन न्यौछार किए । वंदन नमन है वीरों को जो हँसकर जान लुटाते हैं । सदा के लिए अमर 'वीर' वो वन शहीद कहलाते हैं ।

कोरोना

 सुनो प्यारे हमें घर में ही रह सौगात देना है । सारे जग में संकट है, देश का साथ देना है । कोरोना राक्षस अब रूप है विकराल ले बैठा, ले संकल्प दृढ़ सब वायरस को मात देना है । ~वीर जब भी गहराता संकट, मंडराती है विपदा भारी । देशसेवा में सदा अडिग हो डटे हैं हम वर्दीधारी । आज काल ने चक्र है बदला, आई कोरोना महामारी । भूख_प्यास को भूल, नींद तक न लेते हम वर्दीधारी । ~वीर #police #poem #kavita #veer #vardiwala #corona #shayari #kavita