कठुआ & उन्नाव पर
https://youtu.be/BhnqMQCbyoM Apr 14, 2018 15:29 ~वीरेन्द्र पटेल नमस्कार देशवाशियों , इन पंक्तियों में मैं अपने व्यक्तिगत विचारों को साझा कर रहा हूँ .. कृपया इन्हें किसी भी प्रकार की राजनीति से जोड़ने की कोशिश न करें | अगर मेरे विचारों से किसी की भावनाओं को ठेस पहुँचती है, तो मैं माफी का पक्षधर हूँ | आज के शासन तंत्र में देखो, सत्ता का लचर स्वभाव हुआ | जिसके कारण एक बार फिर, कठुआ और उन्नाव हुआ | कहाँ बँधे है हाथ तुम्हारे , कहाँ की ये लाचारी है | सत्ता की क्यों ओट ढूढते , आज बलात्कारी है | ध्वस्त हो गया तंत्र देश का, कायर सा क्यों शासन है ? अब देश बचाओ दरिंदगी से, क्यों बढ़ रहे दुशासन है ? कहाँ है इनकी शरणस्थली, किसकी गोद में आसन है ? फाँसी चढ़ेगी दरिंदगों को, क्या यह केवल भाषण है ? जबाव माँगता देश आपसे, कैसा हुआ प्रशासन है ? काँप रहे क्यों हाथ आपके, सचमुच कायर शासन है ? किसका खाया था उसने जो, उसके पिता को मार दिया ? आई थी जो शरण माँगने, उस पर ही तुमने वार किया | कई कई बिटियों ने विदेश से, कई कई मेडल जीते है | ऐसी ही प्रतिभा पर पड़ते , यहाँ खून के छींटे है | ...