Posts

Showing posts from March, 2020

हिन्दी दिवस विशेष...

Image
#Hindi #Diwas #Matrabhasha Veer The Winner

चाय, चन्द्रयान, परीक्षा परिणाम

Image
Tealovers #tea #chai #चन्द्रयान #Exam #Results परीक्षा परिणाम हे परिणाम तुम्हें प्रणाम... माना कि तुम्हारे आने से सब बेचारे डरते । पर तुम किसी की काबिलियत तय नहीं करते । तुम किसी के चंद घंटों का मूल्यांकन हो । नहीं उसकी क्षमताओं का सीमांकन हो । अब सुनो साथियो सुनो दोस्तो कतई नहीं घबराना तुम । इन परिणामों से डरकर , कोई गलत कदम न उठाना तुम ।

तारीफ-ए-दोस्ताना

इसके नयनों में मधुकर प्याली सी है । वो जब भी सांस लेती है ये पवनें रुक सी जाती हैं, वो जब भी शीश उठाती है ये डाली झुक सी जाती है, मेरे इस दोस्त पर नजरों को तानें ठहरा सूरज भी, उसकी रौनक से शर्माकर ये चंदा छुप सी जाती है । इसके नयनों में मधुकर प्याली सी है, ये तो बाला बड़ी भोली भाली सी है, सांवले रंग की छवि मन को लसे, लवों पे यूं प्रभाती की लाली सी है । है वो सच्ची मगर इक कहानी सी है, मानती सबको है पर मनमानी सी है, जो भी देखे उसे देखता ही रहे, नजर मेरी भी उसकी दीवानी सी है । सीधी सादी है फिर भी बवाली सी है, बातों से वो भरी दिल की खाली सी है, बात करके न उससे जुदा हो सके, लगन उससे मुझे होने वाली सी है । उसकी मासूमियत इश्कवाली सी है, गाल पे ज़ुल्फ लटके हां काली सी है, देखूं सबको मगर जी न उस बिन भरे, त्यौहारों में वो मेरी दीवाली सी है । उसके गालों का डिंपल गजब ही करे, फंसकर इसमें भी ना जाने कितने मरे, भोंह उसकी दोधारी तलवार की तरह, साथ नैनो के मिल कत्ल अनगिन करे । छवि उसकी तो जाड़े की धूप सी लगे, गर्मी की शाम भी उसके रूप सी लगे, खिल के हँसती वो जैसे सावन...